Wednesday, 27 April 2011
Tuesday, 26 April 2011
Thursday, 21 April 2011
Wednesday, 13 April 2011
Monday, 11 April 2011
Sunday, 10 April 2011
प्रमोद राजपाल की खोज ने नींव रखी कार्ट्रिज रि-सायकलिंग एवं रि-मेंयुफेक्चरिंग उद्योग की
आज से लगभग २० वर्ष पहले देश में कंप्यूटर और प्रिंटर्स ही नहीं बल्कि इनके इंक कार्ट्रिज तक आयात किये जाते थे. जाहिर है न सिर्फ ये महंगे थे बल्कि बहुमूल्य विदेशी मुद्रा भी इनके आयात पर खर्च हो जाती थी. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढाई कर काम की तलाश में भटक रहे एक नवयुवक को नयी बात सूझी कि पुराने कार्ट्रिज के सूखे रिब्बन में क्यों नहीं इंक दुबारा भरी जा सकती है. एक बार रिबन को बाहर निकालने और उसे दुबारा इंक से गीला करने के लिए उसके जोइंट को काटना पड़ता था. समस्या यह थी कि उसे दुबारा कार्ट्रिज में डालने के बाद पहले जैसा जोड़ कैसे लगाया जाए? अगर जोड़ सही नहीं होगा तो प्रिंटिंग के वक्त अटकेगा. विदेशों में तो महंगी मशीनों से यह काम किया जाता था अब उस युवा के लिए इतने पैसे जुटाने संभव नहीं थे. लेकिन उसने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी लगन ,हौंसले और संयम के बूते एक जोड़ लगानेवाली हाथ से चलने वाली मशीन सस्ते में ही बना डाली.
इस मशीन के बल पर उसने प्रिंटर उपयोगकर्ताओं को लगभग नहीं के बराबर कीमत पर बेकार हो चुकी कार्ट्रिज को दुबारा इस्तेमाल करने का विकल्प दिया. यह थी शुरुआत कार्ट्रिज की रिफिलिंग और रिइंकिंग के एक अनोखे उद्योग की. क्या आप जानना चाहेंगे कि वह युवक कौन था? और कोई नहीं प्रमोद राजपाल हैं जो आज प्रोडॉट जैसे नामी ब्रांड के मालिक हैं और हिन्दुस्तान ही नहीं तमाम अन्य देशों में उनके ब्रांड नाम का बोलबाला है.
आज भी वे ज़्यादा मुनाफे में नहीं बल्कि क्वालिटी प्रोडक्ट अत्यंत उपयुक्त कीमत पर प्रिंटर उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने की नीति में विश्वास रखते हैं.शायद यही उनका गुरुमंत्र है जिसके बूते देश के रि इंकिंग एवं कार्ट्रिज के कारोबार में उनकी कंपनी की हिस्सेदारी अन्य प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कंहीं ज़्यादा है और निरंतर बढती जा रही है.
कंप्यूटर कार्ट्रेज रिसायकलिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रोडॉट को 'बेस्ट ब्रांड विजिबिलिटी अवा
कंप्यूटर कार्ट्रेज रिसायकलिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रोडॉट को 'बेस्ट ब्रांड विजिबिलिटी अवार्ड रिबन एवं कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनी 'प्रोडॉट को हाल ही में एन अस आई मैं आयोजित कार्यकर्म मैं 'बेस्ट ब्रांड विजिबिलिटी अवार्ड प्रदान किया गया., ये पुरस्कार कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों को प्रदान किये जाते हैं. अमरीकी पत्रिका 'रीचार्जर'द्वारा वर्ष २०१०-११ के लिए 'बेस्ट ब्रांड विजिबिलिटी अवार्ड पत्रिका द्वारा कराये गए रीडर्स सर्वे के आधार पर दिया गया है. कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रि- मेन्युफेक्चरिंग के क्षेत्र में लम्बे समय से स्थापित प्रोडॉट ब्रांड का यह सम्मान कम्पनी के सी ई ओ प्रमोद राजपाल को अमरीकी पत्रिका "रिचार्जर ' की पब्लिशर पैट्रीशिया एम्स द्वारा प्रदान किया गया.प्रोडॉट के ब्रांड नाम से बिकने वाले कंपनी के विभिन्न उत्पादों में डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर और लेज़र और लेसर प्रिंटर्स के रिबन एवं रिफिल किट्स तथा कार्ट्रिज काफी मशहूर हैं इनके अलावा कंप्यूटर से सम्बंधित १५० से ज़्यादा एक्ससरी भी डेटालिंक कम्पनी द्वारा प्रोडोट के ब्रांड नाम से बेचा जाता है.इनमे एंटी ग्लेयर स्क्रीन ,डेटा बाईंनडर,प्रिंटर स्टैंड ,सी पी यू ट्रोली आदि उल्लेखनीय हैं.ये पुरस्कार कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों को प्रदान किये जाते हैं.इस एक्सपो में देश विदेश की ८० से अधिक प्रिंटर रिबन और कार्ट्रिज रि मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया था.एक्सपो में पुरस्कृत होने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में यूनिटेक इमेजिंग ,फ्यूचर ग्राफिक्स ,कार्ट्रिज जंक्शन,जेट कार्ट्रिज का नाम उल्लेखनीय है.
श्री प्रमोद राजपाल ने बताया कि एक समय था कि लोग कंप्यूटर रिबन बदलने पर काफी पैसा लगता था , लेकिन प्रोडॉट ने घरेलू किस्म कि मशीन बनाई ताकि पुरानीं रिब्बन का इस्तेमाल किया और कम कीमत में लोगो को सस्ती रिबन , कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रि- मेन्युफेक्चरिंग क्षेत्र कि शुरुआत की . आज प्रोडॉट विश्व सतर का ब्रांड बन गया है . प्रोडॉट ब्रांड नाम से बिकने वाले कंपनी के विभिन्न उत्पादों में डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर और लेज़र और लेसर प्रिंटर्स के रिबन एवं रिफिल किट्स तथा कार्ट्रिज काफी मशहूर हैं इनके अलावा कंप्यूटर से सम्बंधित १५० से ज़्यादा एक्ससरी भी डेटालिंक कम्पनी द्वारा प्रोडोट के ब्रांड नाम से बेचा जाता है.इनमे एंटी ग्लेयर स्क्रीन ,डेटा बाईंनडर,प्रिंटर स्टैंड ,सी पी यू ट्रोली आदि उल्लेखनीय हैं.ये पुरस्कार कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों को प्रदान किये जाते हैं.इस एक्सपो में देश विदेश की ८० से अधिक प्रिंटर रिबन और कार्ट्रिज रि मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया था.एक्सपो में पुरस्कृत होने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में यूनिटेक इमेजिंग ,फ्यूचर ग्राफिक्स ,कार्ट्रिज जंक्शन,जेट कार्ट्रिज का नाम उल्लेखनीय है. राजपाल ने बताया की हमारी से प्रिंटर उपयोगकर्ताओं को लगभग नहीं के बराबर कीमत पर बेकार हो चुकी कार्ट्रिज को दुबारा इस्तेमाल करने का विकल्प दिया.हमारा यह पर्यास स्वरोजगार के शेत्र में भी एक कामयाब कड़ी बन चुका है .राजपाल ने बताया कार्ट्रिज की रिफिलिंग और रिइंकिंग के एक अनोखे उद्योग की शरुआत २० साल पहले की जब वे दिल्ली युनिवेर्सिटी से स्नातक किया और तय किया की कुछ अलग काम करूँगा बस इस आईडिया पर कम सुरु कर दिया और आज हिन्दुस्तान ही नहीं तमाम अन्य देशों में हमारे ब्रांड नाम का बोलबाला है. हम ज़्यादा मुनाफे में नहीं बल्कि क्वालिटी प्रोडक्ट अत्यंत उपयुक्त कीमत पर प्रिंटर उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने की नीति में विश्वास रखते हैं.शायद एक गुरुमंत्र है जिसके बूते देश के रि इंकिंग एवं कार्ट्रिज के कारोबार में हमारी कंपनी की हिस्सेदारी अन्य प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कंहीं ज़्यादा है और निरंतर बढती जा रही है
Friday, 1 April 2011
Recycling of Printer cartridge & Ribbon create self employment , Prodot won “Best Brand Visibility Award”
Recycling of Printer cartridge & Ribbon create self employment , Prodot won “Best Brand Visibility Award”
New Delhi, Datalink Industrial Corporation’s popular brand“ProDot” has received the “Best Brand Visibility Award” at the recently held ReIndia Expo 2011 organized by NSIC and Recharger Magazine of America for Indian Cartridge Recycling & Remanufacturing Industry in India . The award was received by Mr Pramod Rajpal, CEO & MD of Datalink Industrial Corporation in the presence of publisher of the magazine Ms Patricia. Uninet (USA) .
These awards were in recognition of brands and companies in their efforts for delivering excellence in all aspects of Cartridge Recycling & Remanufacturing business. In our country the computer & printer users are growing exponentially so it is not difficult to get the orders related to cartridge refilling from households and corporate sectors. Here it’s worth mentioning that the quality of the print and even the output in terms of printed pages from these recycled cartridges are more or less the same as the new one while the cost is drastically much lesser from the user point of view.
According to Mr. Pramod Rajpal, CEO of leading brand in country’s cartridge refilling kit and recycling product brand Pro Dot, this self income generating venture should be promoted at grass root level so that unemployed rural youth and school drop outs can have an opportunity to earn without looking at Govt. to provide them jobs. According to him cartridge refilling and remanufacturing business has potential to create millions of employment opportunities. Mr Rajpal also told that his company ,Pro Dot, is providing free practical training to the youngsters to start their own refilling venture and till now thousands of youth benefitted from their effort to become self dependent. He called upon the Govt agencies as well as the NGOs to come forward in creating awareness and extending their support to do this nobel cause for eradicating the menace of unemployment from the country by this self employment opportunity.
For More Details Call 09582287007/ email—prodot.pr@gmail.com
Subscribe to:
Posts (Atom)