कंप्यूटर कार्ट्रेज रिसायकलिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रोडॉट को 'बेस्ट ब्रांड विजिबिलिटी अवार्ड रिबन एवं कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनी 'प्रोडॉट को हाल ही में एन अस आई मैं आयोजित कार्यकर्म मैं 'बेस्ट ब्रांड विजिबिलिटी अवार्ड प्रदान किया गया., ये पुरस्कार कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों को प्रदान किये जाते हैं. अमरीकी पत्रिका 'रीचार्जर'द्वारा वर्ष २०१०-११ के लिए 'बेस्ट ब्रांड विजिबिलिटी अवार्ड पत्रिका द्वारा कराये गए रीडर्स सर्वे के आधार पर दिया गया है. कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रि- मेन्युफेक्चरिंग के क्षेत्र में लम्बे समय से स्थापित प्रोडॉट ब्रांड का यह सम्मान कम्पनी के सी ई ओ प्रमोद राजपाल को अमरीकी पत्रिका "रिचार्जर ' की पब्लिशर पैट्रीशिया एम्स द्वारा प्रदान किया गया.प्रोडॉट के ब्रांड नाम से बिकने वाले कंपनी के विभिन्न उत्पादों में डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर और लेज़र और लेसर प्रिंटर्स के रिबन एवं रिफिल किट्स तथा कार्ट्रिज काफी मशहूर हैं इनके अलावा कंप्यूटर से सम्बंधित १५० से ज़्यादा एक्ससरी भी डेटालिंक कम्पनी द्वारा प्रोडोट के ब्रांड नाम से बेचा जाता है.इनमे एंटी ग्लेयर स्क्रीन ,डेटा बाईंनडर,प्रिंटर स्टैंड ,सी पी यू ट्रोली आदि उल्लेखनीय हैं.ये पुरस्कार कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों को प्रदान किये जाते हैं.इस एक्सपो में देश विदेश की ८० से अधिक प्रिंटर रिबन और कार्ट्रिज रि मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया था.एक्सपो में पुरस्कृत होने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में यूनिटेक इमेजिंग ,फ्यूचर ग्राफिक्स ,कार्ट्रिज जंक्शन,जेट कार्ट्रिज का नाम उल्लेखनीय है.
श्री प्रमोद राजपाल ने बताया कि एक समय था कि लोग कंप्यूटर रिबन बदलने पर काफी पैसा लगता था , लेकिन प्रोडॉट ने घरेलू किस्म कि मशीन बनाई ताकि पुरानीं रिब्बन का इस्तेमाल किया और कम कीमत में लोगो को सस्ती रिबन , कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रि- मेन्युफेक्चरिंग क्षेत्र कि शुरुआत की . आज प्रोडॉट विश्व सतर का ब्रांड बन गया है . प्रोडॉट ब्रांड नाम से बिकने वाले कंपनी के विभिन्न उत्पादों में डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर और लेज़र और लेसर प्रिंटर्स के रिबन एवं रिफिल किट्स तथा कार्ट्रिज काफी मशहूर हैं इनके अलावा कंप्यूटर से सम्बंधित १५० से ज़्यादा एक्ससरी भी डेटालिंक कम्पनी द्वारा प्रोडोट के ब्रांड नाम से बेचा जाता है.इनमे एंटी ग्लेयर स्क्रीन ,डेटा बाईंनडर,प्रिंटर स्टैंड ,सी पी यू ट्रोली आदि उल्लेखनीय हैं.ये पुरस्कार कार्ट्रेज रिसायकलिंग एवं रिमेंयुफेक्चरिंग बिजनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों को प्रदान किये जाते हैं.इस एक्सपो में देश विदेश की ८० से अधिक प्रिंटर रिबन और कार्ट्रिज रि मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया था.एक्सपो में पुरस्कृत होने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में यूनिटेक इमेजिंग ,फ्यूचर ग्राफिक्स ,कार्ट्रिज जंक्शन,जेट कार्ट्रिज का नाम उल्लेखनीय है. राजपाल ने बताया की हमारी से प्रिंटर उपयोगकर्ताओं को लगभग नहीं के बराबर कीमत पर बेकार हो चुकी कार्ट्रिज को दुबारा इस्तेमाल करने का विकल्प दिया.हमारा यह पर्यास स्वरोजगार के शेत्र में भी एक कामयाब कड़ी बन चुका है .राजपाल ने बताया कार्ट्रिज की रिफिलिंग और रिइंकिंग के एक अनोखे उद्योग की शरुआत २० साल पहले की जब वे दिल्ली युनिवेर्सिटी से स्नातक किया और तय किया की कुछ अलग काम करूँगा बस इस आईडिया पर कम सुरु कर दिया और आज हिन्दुस्तान ही नहीं तमाम अन्य देशों में हमारे ब्रांड नाम का बोलबाला है. हम ज़्यादा मुनाफे में नहीं बल्कि क्वालिटी प्रोडक्ट अत्यंत उपयुक्त कीमत पर प्रिंटर उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने की नीति में विश्वास रखते हैं.शायद एक गुरुमंत्र है जिसके बूते देश के रि इंकिंग एवं कार्ट्रिज के कारोबार में हमारी कंपनी की हिस्सेदारी अन्य प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कंहीं ज़्यादा है और निरंतर बढती जा रही है
No comments:
Post a Comment