कंप्यूटर प्रिंटर कार्ट्रिज रिफिलिंग की बेरोजगारों को फ्री ट्रेनिंग देगा प्रोडॉट
कंप्यूटर कार्ट्रिज रिफिलिंग यानी कम पूँजी से भरपूर लाभ का मौका .क्या कोई विश्वास कर सकता है कि मात्र एक सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद महज़ 150 रूपये की एक इंकजेट कार्ट्रिज इंक की 200 मिलीलीटर की बोतल से लगभग 1750 रूपये तक की कमाई आसानी से की जा सकती है.ये है न हैरानी की बात? लेकिन इसका इसका गणित बिलकुल आसान सा है.प्रति ब्लैक खाली कार्ट्रिज रिफिलिंग के लिए 8 मिलीलीटर इंक डाली जाती है तो इस प्रकार 200 मिलीलीटर की एक बोतल से 25 खाली कार्ट्रिज की रिफिलिंग हो सकती है. प्रत्येक रिफिलिंग का बाजार का रेट 70 से 100 रूपये तक होता है.अगर 70 रूपये का ही रेट लें तो भी 25 रिफिल से 1750 रूपये बड़ी आसानी से कमाए जा सकते हैं.और 100 रूपये की दर से 2500 रूपये तक.कमोबेश यही स्थिति रंगीन कार्ट्रिज के बारे में भी होती है.इस कार्य के लिए जो किट इस्तेमाल में आती है उसका मूल्य हद से हद 2000 रूपये तक हो सकता है जिसमें कुछ आवश्यक टूल्स और ब्लैक और कलर इंक की बोतलें भी शामिल हैं.
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कंप्यूटर कार्ट्रिज और रिफिल बनाने वाली देश की नामी कंपनी प्रोडॉट ने कार्ट्रिज रिफिलिंग की मुफ्त ट्रेनिंग देने की घोषणा की है.प्रोडॉट ब्रांड से लोकप्रिय कार्ट्रिज और रिफिल सहित करीबन 150 तरह के सम्बंधित प्रोडक्ट्स बनाने वाली डेटालिंक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रमोद राजपाल ने इस अभियान को समय की ज़रूरत बताते हुए कहा कि अत्यंत कम पूँजी के ज़रिये कार्ट्रिज रिफिलिंग का काम शुरू कर पर्याप्त कमाई करना कोई मुश्किल काम नही है. निरंतर एक –एक सप्ताह की अवधि तक दिल्ली स्थित उनकी कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस (वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया ,दिल्ली ) में चलने वाली इस ट्रेनिंग के बारे में श्री राजपाल ने यह भी बताया कि इसमें दसवीं पास युवक और युवतियां हिस्सा ले सकते हैं.ट्रेनिंग के दौरान न सिर्फ कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार के प्रिंटर्स और उनमें इस्तेमाल किये जाने वाले रिफिल और कार्ट्रिज के बारे में ऑडियो-वीडियो तकनीक तथा क्लास रूम लेक्चर के माध्यम से जानकारी दी जायेगी बल्कि साथ साथ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जायेगी. इसमें “ऑन हैंड ट्रेनिंग “के ज़रिये युवाओं को दक्ष बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वे सफलता पूर्वक स्वरोजगार के तौर पर इस व्यवसाय को अपना सकें.
ट्रेनिंग के बाद सफल युवाओं को प्रोडॉट कंपनी की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसका फायदा वे कंपनी के रिफिलिंग नेटवर्क के साथ जुड़ने के अलावा सर्टिफाईड रिफिलर के रूप में स्वरोजगार शुरू करने में भी कर सकते हैं.श्री राजपाल ने यह भी कहा कि इन ट्रेनिंग सेशंस में अत्यधिक दक्षता दर्शाने वाले युवाओं को कंपनी द्वारा नौकरी देने की भी योजना है.हालांकि प्रारंभ में ट्रेनी के तौर पर ही रखा जाएगा.इस ट्रेनिंग में भाग लेने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर: 01147564720 अथवा वेबसाइट www.prodotgroup.com or send email info@prodotgroup.com से संपर्क कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment